क्या आत्माएं सच में होती हैं??/Bhoot hote hain ya nahi?/Hindi/Tantra/Tantrik/Aghori

Bhoot या आत्माएं होती हैं या नही इस मुद्दे पर कभी भी लोग एक राय से सहमत नही हो सकते हैं। कुछ लोगो का मानना हैं की Bhoot और आत्माएं होती हैं, कई बार इंसान की समय से पूर्व मौत हो जाने पर उसकी आत्मा को इसी धरती पर समय बिताना पड़ता हैं।

हमारे देश में रहने वाले लोग अलग अलग मत और विचार रखते हैं वो चाहे किसी भी मुद्दे पर हो, चाहे राजनेतिक हों या फिर निजी, लोग बहुत कम एक राय पर सहमत होते हैं।
भारत के कुछ राज्यों में आत्माओं और भूत प्रेत का अस्तित्व हैं ऐसा लोग मानते हैं और कई बार लोग इन सब चीजों को नकारते हैं परंतु जब खुद के साथ ऐसी कोई रहस्यमई घटना हो जाती हैं तो फिर इन सब शक्तियों पर विश्वास करने लगते हैं।

Kya Bhoot Hote Hain??

Tantra वो क्रिया हैं जिसके नाम पर आज भारत में हजारों झूठे तांत्रिक रोज देश की महिलाओं को आस्था के नाम पर लूटते हैं।
Tantra नाम का मजाक बना के रख दिया हैं आज के समय में इन तथाकथित स्वघोषित तांत्रिको ने। इनमे से कुछ तो एसे भी हैं जो जनता को ये तक कहते हैं की भगवान उनसे साक्षात वार्तालाप करते हैं।
इन सब झूठे दावों पर जनता विश्वास भी करती हैं और इसी विश्वास से इन लूटेरो का घर चलता हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में इस सबके बहुत ज्यादा मात्रा में अड्डे बन चुके हैं। ये लोग महिलाओं को अपने तंत्र जाल के झांसे में लेते हैं। महिलाओं से अपने मीठी मीठी बातों से उनके राज उगलवाकर उन्हें फंसाया जाता हैं।
कई बाबा एसे अपने आश्रम जगह जगह खोल कर बैठे हैं जिनका दावा हैं की वे लोग किसी भी आत्मा से आपको छुटकारा दिला सकते हैं। उनके इस दावे को बढ़ावा देते हैं उनके द्वारा ही किराए पर रखे गए कुछ लोग, जो आश्रम में आने वाले लोगो के सामने एसे दिखावा करते हैं की उनकी किसी समस्या का निदान इस आश्रम में हुआ हो, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत होती हैं।
आज Aghor Tantra या अघोरी होने का दावा ये साधु के वेश में लुटेरे बहुत ज्यादा करते हैं जिसके कारण आम महिलाएं उनके झूठे झांसे में आ जाती हैं। 

Aghori kon Hote Hain??

अघोरियों को तंत्र विज्ञान का सबसे बड़ा ज्ञाता माना जाता हैं।
माना जाता हैं की जितना tantra Vidhya को अघोरी जानते हैं उतना इस संसार में कोई नही जान पाता हैं।
अघोरियों के वेश में कई लुटेरे और तांत्रिक भरे बैठे हैं। जीझे अघोरी या अघोर साधना के बारे में पता कुछ नही होता हैं परंतु फिर भी जनता को अघोरी का वेश धर के मूर्ख बना कर अपना खर्चा निकाल लेते हैं।
मुझे तो तरस उन लोगों पर आता हैं जो किसी दूसरे का बुरा करवाने या अपना कुछ अच्छा करवाने के लिए इस रास्ते की अपनाकर इसके अंदर ही फंसे रह जाते हैं।
एक बार जो इंसान इन पाखंडियों के चक्कर में पड़ गया वो फिर कभी उनसे बाहर नही निकल सकता।
ये लोग आपको इतना ज्यादा डरा कर रख देते हैं की आपकी सोचने समझने की शक्ति उस दायरे के बाहर सोचना ही बंद कर देती हैं।
आज देश में ऐसे लाखो पाखंडी हैं जो ऐसे तांत्रिक क्रिया करने के अपने खुलेआम Poster लगाते हैं परंतु फिर भी कोई भी प्रशासन इन जालसाजों पर कोई कार्यवाही नहीं करता हैं।
Delhi के अंदर जगह जगह एसे आश्रम खुल चुके हैं जो खुद को ईश्वर का प्रतीक बताकर उनसे पैसे लूटकर बनाते हैं ओर फिर उसी जनता को इस अंधविश्वास में फांस कर अपना उल्लू सीधा करते हैं।
कुछ स्वयंभू भगवान आज देश में बहुत ज्यादा मात्रा में फैल चुके हैं।
Aasharam, Nirmal Baba, Radhe Maa,Sant Rampal, ये सब वही पाखंडी है। 
इन लोगों को थोड़ा बहुत सामान्य सा तंत्र विद्या की साधना का पता हैं जो आज के समय में हर कोई साध लेता हैं। 
उसी तंत्र साधना का फायदा उठाकर ये खुद को भगवान बताकर जनता को लूट रहे है। 
आपको सबसे ज्यादा आश्चर्य तब होगा जब कई अरबपति परिवार जो की सुशिक्षित हैं वे लोग भी इन स्वयंभू बाबाओं के चक्कर में पड़े हुए हैं।
इन सब पाखंडियों से जब इस देश को छुटकारा मिल जाएगा तब देश के अंदर धर्म की एक नई ज्वाला जलेगी।
वैसे भी गलती इन पाखंडियों की भी उतनी नही हैं जितनी हमारी हैं जो इन लोगो को बढ़ावा देते है।
महाभारत के युद्ध के समय जब भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का ज्ञान दे रहे थे तब उन्होंने ये भी कहा था की “हे अर्जुन कलियुग के अंदर दस्यु अर्थात डकैत, और अयोग्य व्यक्ति साधु का वेश धर कर लोगो की आस्था का फायदा उठाएंगे और जो वास्तव में साधु होंगे वो कहीं एकान्त में ध्यान लगा कर अपने इष्ट की साधना कर के इस संसार को अनुग्रहित कर रहे होंगे”
आज के समय में जब से YouTube ओर Facebook जैसे Social Media Plateform लोकप्रियता में आए हैं, जब से इन पर video बनाए कर पैसे कमाने का चलन बाजार में आया हैं उसके बाद से इन सब माध्यम पर सच्चाई के साथ तोड़ मरोड़ कर कुछ घटनाओं को पहले से पूरी तरह बुनी गई साजिश के तहत जनता को दिखा कर मूर्ख बनाया जाता हैं।

Kya Haunted Vlogger Sach Dikhate Hain??

आत्माएं कोई बच्चो के खेलने वाले खिलोने नही हैं जो जब आप बोलोगे तब आपके सामने आ जाएगी, ये चलन बन चुका हैं की जिसके पास कोई Camera या अच्छा Smartphone हाथ में आ गया तो वो एसे ही पगलपंती वाले काम करेगा।
लोग पैसा कमाने के लिए कितने भी गलत तथ्य पेश कर सकते है। एक पहले से फिल्माए गए किसी Video के आधार पर हम लोग ये केसे स्वीकार कर सकते हैं की वो Video सच्चा ही हो, क्या पता पहले से कहानी लिखकर उसके दृश्य को बस फिल्माया मात्र गया हो।
Bhoot और प्रेतात्माएं हमारे इंतजार में ही नही रहती हैं की कोई मेरा वीडियो बनाने आएगा और उन्हे उसके सामने जा कर जैसे वो कहे वैसी हरकते करनी हैं??
कोन हैं वो तुम्हारे द्वारा खरीदी गई कोई वस्तु हैं क्या??
जो आत्मा होती हैं वो इस संसार से अपने शरीर से दूर हो चुकी होती हैं, अधिकांश आत्माएं भावनाविहीन होती हैं।
जब कोई मृतात्मा में भावना ही नही होगी तो अगर असलियत ने किसी जगह ऐसी शक्ति मौजूद भी होगी तो वो व्यक्ति का नुकसान करना तो शुरु करेगी पर करेगी कब से ये कोई नही कह सकता हैं।
RKR History, Om Vlogs, Sk Haunted Vlogs, aye Kya Tha Official, ये एसे कुछ YouTube Channel हैं जो ऐसी हरकते कर रहे हैं।
अगर सत्यता में उन्हें आत्माओं खोज करनी होती तो, किसी ऐसी श्रापित जगह पर जाकर कुछ रात रुक कर देखते, ऐसी जगह पर जो भी हो रहा हो उसे Live Video के द्वारा जनता को दिखाते, ना को पहले से अभिनय कर के रखी गई विडियो में भूत के होने का दावा करते।
गांव के बीहड़ में जाकर भूतिया जगह बताकर जनता को मूर्ख बनाने वाले ये Youtuber जब वास्तव में किसी भूतिया जगह पर पहुंच जायेंगे तब इन्हे अपनी गलती का एहसास होगा,परंतु तब तक देर हो चुकी होगी।
इन शक्तियों को तब तक परेशान नही करना चाहिए जब तक ये आपको निजी रूप से दखल नहीं दे रही हो, आप किसी भी जगह पर जाइए जो सच में भूतिया जगह हो, वहां पर बकायदा अनुमति ले कर जाइए और वहां जो भी हो अपने Chaneel पर उसे Live दिखाए।
एक बहुत बड़े Paranormal Activist भारत में पहले भी हो चुके हैं, जिनकी मौत भी रहस्यमई परिस्थितियों में हुई थी।
इन शक्तियों से जब तक छेड़खानी नहीं करनी चाहिए तब तक आपके पास उनसे लड़ने के लिए या निपटने के लिए कोई सक्षम साधन नही हो,
Gaurav Tiwari जो Indian Paranormal Society नामक एक संस्था भी चलाते थे, इन्होंने काफी भूतिया जगह पर जाकर अपने वैज्ञानिक उपकरणों के साथ में इन जगहों की जांच पड़ताल की थी, कुछ जगह पर ऐसी कुछ शक्तियों के होने के सबूत उनको मिले थे जो शायद इस दुनिया से तो संबध नही रखती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *