सच्ची भूतिया कहानियों के क्रम में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ओर नई भूतिया कहानी।
Horror stories in Hindi
यह कहानी एक छोटे बच्चे की हैं जिसके साथ कुछ ऐसी घटनाए हुई जिससे उस बच्चे का बल मन आज भी बहुत डरा रहता हैं। भारत के अंदर कई रहस्य दफन हैं।
#Horrorstoryshort
भारत के हर एक कोने में हजारों रहस्य सालो से दफन हैं, कुछ रहस्य तो एसे हैं जो समय के साथ लोगो की नजरो में आ जाते हैं परंतु कुछ रहस्य एसे हैं जिन्हे आप महसूस तो कर सकते हैं पर अपनी आंखो से देख नही सकते हो।
आज की कहानी भी एक ऐसी ही रहस्यमई दुनिया से जुड़ी हुई हैं।
यह कहानी आपको एक नए डरावने रोमांच से भर देगी, पहले तो जब मेने ये कहानी सुनी तो मुझे भी इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा था परंतु थी यह एक सत्य घटना, कोई काल्पनिक कहानी नही हैं।
Horror stories in Hindi real story
इस घटना के बारे में आगे उसी बच्चे के पापा की जबानी जानते हैं। कहानी को पुरा अंत तक जरूर पढ़े।
नमस्कार, मेरा नाम शाहीद हैं और में राजस्थान के जोधपुर के पास के ही एक गांव का रहने वाला हूं। यह कहानी आज से करीबन 2 साल पहले मेरे बेटे के साथ हुई थी। इस घटना को याद कर के आज भी में और मेरा परिवार डर से कांपने लगते हैं। जब यह घटना हमारे साथ हुई थी तब हमने एक बार तो अपने बेटे के जिंदा बचने की उम्मीद भी छोर दी थी। #shorthorrorstory
में और मेरा परिवार खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे थे।में एक सरकारी सेवक हूं इसलिए अपनी पूरी जानकारी आपको भी नही बता सकता। आज से करीबन 2 साल पहले मेरे अब्बू की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। मेरे बेटे की उम्र उस समय करीबन 3 साल थी और वह अपने दादा से बहुत लगाव रखता था। जब तक मेरे अब्बू जिंदा थे मेरा बेटा दिन भर उन्ही के साथ रहता था।
मेरे अब्बू भी उससे बहुत प्रेम करते थे। एक दिन रात में अचानक से अब्बू ने मुझे आवाज लगाई और जब मेने उनके कमरे में जा कर देखा तो वो अपने सीने पर हाथ रख कर दर्द से जोर जोर से तड़प रहे थे। मेने उन्हें प्राथमिक उपचार देने को कोशिश करते हुए अस्पताल लेकर गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें देखकर ही कह दिया की उनकी मौत हो चुकी हैं। यह सदमा मेरे किया बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल सा हो रहा था, परंतु ऊपर वाले की इच्छा के आगे किसकी चलती हैं।
Horror stories hindi mein
मेने यही मान कर अपने मन को दिलासा दिया की उनकी इस धरती पर उम्र इतनी ही थी, वो इस दुनिया से अपने शरीर को ही तो छोर कर गए हैं पर उनकी आत्मा तो अभी भी हमारे साथ ही होगी।
मेरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था, मेरा बेटा फहीम भी बहुत मायूस सा हो गया था। उसे लग रहा था की दादाजी अभी भी सो रहे हैं थोड़ी देर में उठकर वो उसके साथ खेलने लग जायेंगे। उस मासूम को क्या पता था की अब उसके दादाजी कभी भी उसके साथ नही खेलने वाले थे। #scarystory
मेने मेरे रिश्तेदारी में वहीं अस्पताल से ही ही फोन कर दिया था, जिससे मेरे कुछ रिश्तेदार वहीं अस्पताल में ही आ गए थे।
हम अस्पताल से अब्बू की Dead Body घर लेकर आए और उनके जनाजे की तैयारी करने लगे। रिश्तेदारों के आने के बाद हम अब्बू के जनाजे को कब्रिस्थान की ओर लेकर जाने की तैयारी करने लगे। मेरे अब्बू कई बार मुझसे मजाक मजाक में कहा करते थे की जब “मैं इस दुनिया से रुखसत हो जाऊ तो मुझे मिट्टी देने के लिए मेरे पोते को भी कब्रिस्थान साथ ने जरूर ले कर जाना” में अक्सर उनकी इस बात की गुस्से में आकर उनकी डांट देता था की आप ऐसी मनहूस बाते क्यों करते हो। #besthorrorstory
आज वह जब इस दुनिया से ही चले गए तो उनकी बातें याद कर करके मेरा मन बहुत ज्यादा भारी हो गया था। अब उनके जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने का समय हो चुका था।
Horror stories india in Hindi
मेरे रिश्तेदार और जान पहचान वाले सारे उनके जनाजे के लिए मेरे घर पर इकट्ठा हो चुके थे। हमको फहीम को जनाजे में ले जाने के लिए सभी रिश्तेदारों और जनाजे के लिए आए हुए लोगों ने मना भी किया परंतु मेरा मन नहीं माना, क्योंकि अब्बू की आखिरी इच्छा यही थी कि फहीम भी उनके जनाजे में कब्रिस्तान में जाकर उनको मिट्टी दें जिससे शायद उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
मैं फहीम को अपने साथ में कब्रिस्तान लेकर गया। वह बहुत मासूम था उस टाइम, जब अब्बू को कब्र में दफनाया जा रहा था तब मेरा बेटा बहुत जोर जोर से रोने लगा कि दादाजी को खड्डे में क्यों दफना रहे हो, पर उसे मैं क्या समझाता कि अब वह तुम्हारे दादा जी नही रहे, अब उनका शरीर एक मिट्टी मात्र है, जो मिट्टी में मिल जाएगा।
कब्रिस्तान से आते आते हमे अंधेरा हो चुका था। घर आकर बाकी की रस्में अदा करके मैं एकांत में जाकर बैठ गया और रोने लगा। #ghoststoryofkids
बचपन से लेकर अब तक की सारी यादें मेरे दिमाग में एक फिल्म की तरह चलने लगी थी। उसी रात जब फहीम अपनी मम्मी के साथ सो रहा था तो रात को वह अजीब अजीब सी आवाजें निकालने लगा।
Bachhe ke sath kabristan me kya hua tha??
उसकी मम्मी बहुत ज्यादा डर गई और उसने मुझे आवाज लगाई मैंने जब जाकर देखा तो फहीम कुछ अजीब सी आवाज अपने मुंह से निकाल रहा था और साथ में नींद में ही कुछ अजीब सी हरकते कर रहा था और लगातार छत की तरफ देख रहा था।
मुझे लगा शायद यह अब्बू के जाने के कारण दुखी हैं। इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है मैंने उसे प्यार से दुबारा सुला दिया।
रात को करीबन 3:00 बजे के आसपास का समय था और मैंने देखा की फहीम अचानक कुछ बुदबुदाने लगा। उसकी आवाज बहुत भारी हो गई थी जिसे कोई बुजुर्ग बात कर रहे हो। मुझे यह जानकर बहुत अजीब सा लगा कि एक 3 साल का बच्चा एक बुजुर्ग की तरह केसे बातें कर रहा है और उसकी आवाज भी एक बुजुर्ग की हो गई थी।
जिसे सुनकर मैं बहुत ज्यादा डर गया था। घर में आए हुए बाकी रिश्तेदारों को मैंने बुलाया और फहीम के अजीब व्यवहार के बारे में बताया।हमारे एक दूर के चाचा घर पर आए हुए थे। जिन्होंने फहीम को ऐसी अजीब हरकतें करते हुए देखा तो उन्होंने कहा कि इस पर किसी बुरी आत्मा का साया आ चुका है, जो इस बच्चे को परेशान कर रहा है, उन्होंने कुछ आयते पढ़कर उसे शांत करने की कोशिश की परंतु फहीम ने उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ मारा की वह दूर जाकर बेहोश होकर गिर गए। Jinnat
अब मेरे घर पर मौजूद सभी लोग इस बात से बहुत ज्यादा चिंतित हो गए थे कि एक 3 साल के बच्चे में इतनी ताकत कहां से आ गई कि वह एक 55 साल के बुजुर्ग को एक थप्पड़ में बेहोश कर दे, अब मामला मुझे भी कुछ पेचीदा लग रहा था।
Short horror stories with twist
मैंने उसे नींद की गोली का कुछ हिस्सा देकर सुला दिया और सुबह होने का इंतजार करने लगा। सुबह होते ही मैं पास ही के मस्जिद में जाकर मौलवी जी को हमारे घर पर ले आया। मौलवी जी ने भी जब फहीम से बात करने की कोशिश की तो उनका भी फहीम ने वही हाल किया जो रात को चाचा जी का किया था।
सभी घर वालों के यह बात समझ से बाहर हो चुकी थी कि आखिर फहीम के साथ हुआ क्या??
कुछ लोगों ने बताया कि शायद कब्रिस्तान में जाने के कारण बच्चा है इसलिए उसके साथ कोई बुरी आत्मा आ गई होगी और वह उसे शायद परेशान कर रही है।
इस कहानी का दूसरा भाग जल्द ही आपको मिलेगा।