ब्रह्मराक्षस इस शब्द का उपयोग मैंने कई जगह पर कुछ तांत्रिकों और तथाकथित मोलवियों वगैरह को करते हुए देखा है, जो आज के समय ने किसी भी जगह आश्रम खोल कर बैठ जाते हैं और लोगो की भावना के साथ खेलकर अपना ये गौरखधंधा चला रहे हैं।
कुछ दिनों पहले की बात है, मैं उत्तर प्रदेश में किसी काम से गया हुआ था वहां पर मेरे कोई पुराने जान पहचान वाले थे, जिनके शायद घर में कुछ ऐसी ही परालौकिक शक्ति की दिक्कत थी, जिसके लिए उन्हें किसी ने बताया था कि वहीं पर एक आश्रम है जिसमें इन सब चीजों का इलाज किया जाता है।
Brahmarakshas
वे मेरे पुराने जान पहचान वाले थे तो उन्होंने मेरे से इस बारे में राय ली की क्या करना चाहिए?? हमे वहां जाना चाहिए या नहीं??
मुझे भी जानने की जिज्ञासा थी की आखिर ये पाखंडी लोगो को केसे आत्माओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर मूर्ख बनाते हैं। वह मेरे जान पहचान वाले थे इसलिए मुझे भी वहां पर अपने साथ लेकर चलने के लिए जिद करने लगे तो मैं भी उनके साथ उस आश्रम के अंदर गया।
मैंने वहां जाकर देखा कि उस जगह पर एक अजीब सा ही माहौल उन लोगों ने बनाया हुआ है, अपने पैसे देखकर कुछ ऐसे लोगों को बिठा रखा था जो किसी नए ग्राहक के आने के बाद अपना नाटक शुरू कर देते थे।
जैसे उनके अंदर कोई आत्मा या प्रेत शक्ति का वास हो। जब मेरे मित्र ने उस बाबा से अपने घर में हो रही कुछ परेशानियों के बारे में बताया तो उन्होंने एक बार उनके घर पर जाकर जगह देखने के लिए बोला कि, मुझे एक बार जाकर देखना होगा कि आपके वहां पर क्या दिक्कत है??
शायद कोई बुरी शक्ति हो जो आपको परेशान कर रही है जिसके लिए आपको कुछ हवन वगैरह भी करवाना पड़ सकता हैं।
वह तांत्रिक कोई 35 साल का व्यक्ति था और वहां बैठे लोग उसे इस तरह सम्मान दे रहे थे जेसे वो कोई भगवान हो, वहां पर हमारे सामने ही एक स्त्री आई हुई थी जिस पर शायद कोई बुरी शक्ति का साया था। वह तांत्रिक उससे बात कर रहा था और जनता को एसे दिखा रहा था की वहां पर उससे ज्यादा शक्ति शाली कोई नही हैं।।
मुझे उसे पर शक इसलिए हुआ की क्योंकि वह जिस स्त्री से बात कर रहा था, उससे उसने बोला को उसने ब्रह्मराक्षस तक को अपने वस में कर रखा हैं तो वह तो उसके सामने क्या ही हैं।
ब्रह्मराक्षस का नाम लेकर ये सभी तांत्रिक आज के समय में जनता को मूर्ख बनाते आ रहे हैं जबकि वह खुद भी जानते हैं कि ब्रह्मराक्षस वह शक्ति है जो आसानी से नहीं मिल पाती है।
यह कोई सामान्य प्रेत आत्मा या भूत नहीं है जो कभी भी कहीं पर भी मिल सके।
ब्रह्मराक्षस एक कहानी मात्र हैं या सत्य हैं??
यह वह शक्ति है जिसे समस्त वैदिक ज्ञान होता है एवं सारी तांत्रिक विद्या का भी ज्ञान होता है। कोई भी तांत्रिक ब्रह्मराक्षस को वश में नहीं कर सकता है।
यह सत्य है परंतु आज के समय में आम जनमानस जानकारी के अभाव में इन झूटे पाखंडी तांत्रिकों के चक्कर में आकर अपने खून पसीने से कमाई हुई पूंजी को इनके ऊपर लुटा देते हैं।
मेरा मकसद सिर्फ इतना सा है कि जनता को ब्रह्मराक्षस की हकीकत के बारे में बताया जाए ताकि वह फिर से इन भूखे भेड़ियों के चंगुल में ना फंसे।
मेरे मित्र के साथ भी वही हुआ था उन तांत्रिक बाबा ने उनके घर पर जाकर चारों तरफ देख कर कहा कि आपके घर पर किसी ब्रह्मराक्षस का साया है यह बात मुझे जरा हजम सी नहीं हुई क्योंकि मैं इन सब चीजों में बहुत पहले से हूं।
में अंधविश्वास को बढ़ावा नही देता परंतु इतना तो जनता हूं की कोन तांत्रिक सच्चा हैं और कोन मूर्ख बना रहा हैं।
मुझे इन सब के बारे में इतनी तो जानकारी है कि कौन ब्रह्मराक्षस हो सकता है और कौन नहीं??
मैंने उन तांत्रिक से कुछ सवाल पूछे, जिसका वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, एवं उसके बाद मुझ पर कुछ तांत्रिक शक्तियों के द्वारा भी हमले उन तांत्रिक ने किए ताकि उसकी पोल सबके सामने न खुल जाए।
वह मेरा कुछ नहीं उखाड़ सके, क्योंकि जिसका सहारा स्वयं बजरंगबली हो उसका यह पाखंडी क्या बिगाड़ सकते हैं।
छोटे बच्चों के शव के ऊपर तांत्रिक क्रिया करके उनकी आत्माओं को वश में करने वाले ब्रह्मराक्षस को अपने हाथ का खिलौना समझते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि यह वह शक्ति है जो देवताओं को भी एक बार तो आमने-सामने के युद्ध के अंदर हताश कर सकती हैं।
आजकल देश की राजधानी दिल्ली और देश के कुछ ऐसे ही शहरों में ऐसे पाखंडी बाबा बहुत ज्यादा मात्रा में फैले हुए हैं। जो ब्रह्मराक्षस का नाम लेकर सामान्य जनमानस को मूर्ख बनाते आ रहे हैं।
मेरी आप सब से यही विनती है आप इन सब पाखंडीयों के चक्कर में ना पड़े, अगर आपको इन सब के बारे में जानकारी ना हो तो कृपया हमसे संपर्क जरुर करें।
हम आपसे वह जानकारी शेयर करेंगे जो किसी के पास भी नहीं मिलेगी कि आखिर ब्रह्मराक्षस होता क्या है??
और ये ब्रह्मराक्षस बनता केसे है??
किसी भी आत्मा को ब्रह्मराक्षस का नाम लेकर मूर्ख बनाने वाले यह पाखंडी यह भूल जाते हैं कि एक आत्मा और ब्रह्मराक्षस कभी बराबर नहीं हो सकते।
उसका नाम ब्रह्मराक्षस क्यों पड़ता है?? इन तांत्रिकों को शायद यह भी नहीं पता होगा🤔🤔 परंतु इस नाम से डर बहुत ज्यादा फैल जाता है इसलिए इस नाम का प्रयोग करके पैसा लूट कर अपना खजाना भरने में लगे हुए रहते हैं।
यही सत्य है और यह सत्य कई लोगों को कचोटेगा भी कि आखिर मैंने क्यों इस सत्य को सबके सामने उजागर कर दिया।
आप सब की जानकारी के लिए मैं हमेशा हाजिर हूं आप जब भी मुझसे इन सब पर परालौकिक शक्तियों के बारे में जानना चाहेंगे??
तांत्रिक क्यों ब्रह्मराक्षस का नाम लेकर डरा देते हैं??
मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा परंतु आपसे एक निवेदन है इन पाखंडियों को इनकी औकात दिखा कर इनके धंधे को बंद करवाइए, नहीं तो आप और हम जैसे लाखों लोग इनके चक्कर में ऐसे ही आते रहेंगे और अपने खून पसीने की कमाई इनके ऊपर लुटाते रहेंगे, अगर ब्रह्मराक्षस के बारे में आपको और जानकारी चाहिए तो हमें हमारे फेसबुक पेज पर निजी मैसेज करके आप हम से प्राप्त कर सकते हैं। पाखंडियों से बचें जिससे आपके घर का भी भला होगा और आपका भी।
ब्रह्मराक्षस का नाम लेते ही क्यों है जबकि वास्तविकता में इनको इस नाम का अर्थ तक नहीं पता है।
इस शब्द में “ब्रह्म” कहां से आया और “राक्षस” कहां से आया और आखिर इन शब्दों को मिलाकर एक नया शब्द “ब्रह्मराक्षस* कैसे बना और वह शक्ति दिखने में कैसी होती है??
आज के समय में कहीं पर है भी या नहीं इस बात के ऊपर भी संशय बना हुआ है परंतु फिर भी लोग मूर्ख बनते आ रहे हैं जानकारियों के अभाव के कारण लोग इन पाखंडीयों के चक्कर में आ जाते हैं।
जय बजरंग बली।
Facebook – @bhootpret