Ghost at the Beache in Night/Real horror stories/समुद्र के किनारे रात में भूत का हमला/Hindi/

Bhoot Pret से जुड़ी सच्ची घटनाओं के क्रम में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ओर नई सच्ची Horror Story 

Horror Stories in Hindi

आज की कहानी हैं गुजरात के रहने वाले मनसुख भाई की, आगे की कहानी उन्ही के नजरिए से जानते हैं।
यह घटना आज से करीबन 4 साल पहले मेरे साथ घटी थी। में अपने परिवार के साथ बहुत खुश था। में बेटे और बेटी की शादी मेने आज से 4 साल पहले ही की थी। यह बात उनकी शादिं के करीबन 4 महीने बाद की हैं। नई बहू के आने के बाद घर में सब कुछ अच्छा चल रहा था। मेरे परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था। बेटा अपनी नौकरी में खुश था तो में अब काम करना छोर चुका था बस थोड़ा बहुत Share Market का काम में किया करता था।
एक दिन हम सब रात के खाने के समय घर पर बैठे थे की अचानक से मेरी पत्नी ने कहीं घूमने चलने की कह दी की हम लोगो को कहीं साथ में घूमने गए हुए काफी ज्यादा वक्त हो चुका हुआ हैं। दोनो बच्चो को शादी के बाद तो बाहर कहीं गए ही नही, बच्चो के साथ बात की तो फिर यह निश्चित हुआ कि हम सब कहीं घूमने चलते हैं।
मेने अपनी बेटी और जंवाई को भी फोन कर के बुला लिया था।
हमने दमन घूम कर आने का Plan बनाया। मेने अपनी जान पहचान के द्वारा वहां पर एक Private Beach वाले Resort को हमारे घर से निकलने से पहले ही बुक कर दिया था ताकि वहां पहुंचने के बाद हमे कोई Hotel के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।

Horror stories in hindi real story

जिस दिन हमे जाना था उस दिन सुबह जल्दी उठकर हम सब तैयार हुए।बेटी और जंवाई भी एक रात पहले ही हमारे घर आ गए थे। बच्चो को शादी के बाद यह पहला मौका था जब हम सभी परिवार के सदस्य एक साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा रहे थे।
हम घर से सुबह करीबन 9 बजे के आस पास निकल चुके थे।घर से निकले हुए हमें काफी समय बीत चुका यह और अब हम शहर से बाहर निकल कर Main Highway पर आ चुके थे।
दमन का रास्ता हमारे से करीबन 400 किलोमीटर का था। रास्ते में एक Hotel पर हम सब ने रुक कर खाना खाया और चाय पी।
गाड़ी कभी में ड्राइव कर रहा था तो कभी मेरा बेटा, एसे ही बाते करते करते कब हम उस Resort में पहुंच गए पता भी नही चला। एक बात तो हैं अगर आप अपने परिवार के साथ हो तो समय का पता ही नही चल पाता की आखिर समय कह बीत गया।
हम सब ने हमारे Beach Side Resort में पहुंचने के बाद अपने अपने कमरे में जाकर आराम किया और फिर फ्रेश होकर थोड़ी देर के बाद वापिस बाहर आ गए ताकि जिस काम के लिए हम वहां आए थे उसे पूरा कर सके। 
हम सब ने रात में Beach पर ही Dinner करने का Plan बनाया और अंधेरा होने के बाद हम सब एक साथ वहीं Beach पर खाना खाने का आनंद लेने लगे।
खाना खाने के बाद हम सब बाते करने लगे बाते करते करते कब समय बीत रहा था इसका पता भी नही चला।
समुद्र के किनारे आने वाली लहरों की मधुर आवाज हमे मोहित कर रही थीं। एसे लग रहा था जैसे कोई शास्त्रीय संगीत की धुन बजा रहा हो। समुद्र के के किनारे चलने वाली ठंडी हवा हमे इस सुंदर शाम का अलग ही मजा दे रही थी।
रात को करीबन 1 बजे तक में और मेरी पत्नी तो हमारे कमरे में आ गए थे परंतु चारो बच्चो में वहीं Beach पर ही रात बिताने का बोलकर वो हमारे साथ कमरे पर नही आए रात में।
Resort बहुत ही शानदार Location पर था। इसकी सुंदरता को शब्दो में बयान कर पाना बहुत मुश्किल हैं।
रात के अंधेरे में में बच्चे समुद्र की सुंदरता का आनंद ले रहे थे।
अगले दिन सुबह जब में और मेरी पत्नी उठकर बच्चों के कमरों में जा के देखा तो हैरान रह गए। मेरी बेटी और बहु की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो रखी थी। वे दोनो कुछ बहकी बहकी सी बाते कर रही थीं ।
मेने जब बेटे और जंवाई से उनके बारे में जानना चाहा कि आखिर इन्हे अचानक से रात रात में क्या हुआ??
रात को जब हम कमरे में आए थे तब तक तो सब कुछ सही चल रहा था। मेरे बेटे ने मुझे बताया की रात को हमारे आने के बाद जब चारो बच्चे समुद्र की लहरों में नहा रहे थे तो बेटी को कुछ अजीब सी परछाई इनके साथ वहीं पानी में नहाती दिखाई दी। जब उन दोनो ने इस बार इन दोनो लड़को से कहा तो उन्होंने सोचा की शायद वे लोग उनके साथ Prank कर रही हैं, क्योंकि अक्सर दोनो भाई बहन घर में भी एक दूसरे के सात Prank किया करते थे।
Real Horror Story
जब थोड़ी देर बाद उन दोनो को लड़कियों के चीखने के आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि एक परछाई जो की दिखने में बहुत ही भयानक थी वह मेरी बेटी को समुद्र के लहरों के साथ अंदर की ओर ले जाना चाह रही थी।
मेरी बहु ने जब अपनी ननद को ऐसी मुसीबत ने फंसे देखा तो खुद डरने के बाद भी उसने उसका हाथ पकड़ लिया और अपने पति को आवाज लगा कर वहां बुलाया।
जब उन दोनो ने जाकर मेरी बेटी को समुद्र से बाहर निकाला और बाहर निकलते ही वह परछाई इन पर भी हमला कर बैठी।
मेरे बेटे के चेहरे पर भी कुछ ऐसे निसान थे जेसे किसी ने उसका चेहरा नाखूनों से नोच डाला हो।
वह परछाई दिखने में बहुत भयानक थी। मेरी बेटी और बहु को बहुत ज्यादा बुखार हो गया था, उनका शरीर तप रहा था।
हमने अब उस Resort से बाहर जाना ही बेहतर समझा और हम सब वहां से निकल कर उसी दिन अपने घर की ओर निकल पड़े।

Horror stories india in hindi

मेरी बहु और बेटी दोनों गाड़ी में भी वापिस आते समय लगातार अजीब सी हरकते कर रही थी और कई बार तो वो किसी और कि आवाज में बाते कर रही थी। यह सब देखकर हम बहुत ज्यादा डर गए थे। मेरी पत्नी की एक सहेली के जन पहचान में कोई बड़े पंडित जी थे, हमने अपनी दोनो बच्चियों को उनको दिखाने का सोचा की आखिर उनके साथ कोई दूसरी शक्ति का साया तो नहीं हैं।।
दोनो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी जब उनकी स्तिथि में कोई सुधार नहीं हुआ तो हमे आखिरकार पंडित जी किस शरण लेनी ही पड़ी।
हम जब पंडित जी के पास गए तो उन्होंने दूर से ही देखकर बता दिया की दोनो बच्चियों को किसी ऊपरी हवा के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
पंडित जी ने कुछ पूजा पाठ की ओर दोनो बच्चियों के गले में कुछ बांधकर मुझसे कहा की जब तक दोनो बच्चियां पहले जैसी सही नही हो जाए तब तक उसको उनके गले से न निकले।
पंडित जी के बताए अनुसार उनके ऊपर किसी ऐसी आत्मा का साया था जो पानी में डूबकर मर गई थी और रात में पानी के अंदर इन्ही ताकतों का असर ज्यादा रहता हैं। इसलिए नहाते समय लड़की होने के कारण समुद्र में उसने उन पर हमला कर दिया होगा।
मेरी दोनों बच्चियों को पूरी तरह सही होने में करीबन 20 दिन का समय लग चुका था। आज भी उनके मन से पानी का डर नहीं निकला हैं। मेरी बेटी और बहु आज तक पानी के पुल में नहाने से भी डरती हैं।  Horror story short
एक घटना हमे किस मोड़ से कहां तक ले के जा सकती हैं मेने ये इस घटना से सीखा।
आगे भी ऐसी ही और सच्ची भूतिया कहानियों के लिए हमारे Facebook page @bhootpret पर हमे follow जरूर करे।
जय बजरंग बली।🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *